पाली: नव नियुक्त एसपी आदर्श सिंधु ने 5 CI और SI को किया बदला, जसवंत सिंह राजपुरोहित होंगे नए कोतवाली थाने के प्रभारी
Pali, Pali | Sep 15, 2025 पाली CI व SI के तबादलों की पहली सूची SP आदर्श सिधु ने जारी की। औद्योगिक थाने के SHO जसवंतसिंह को कोतवाली थानाधिकारी बनाया है। कोतवाली थानाप्रभारी अनिल विश्नोई का ट्रांसफर रेंज कार्यालय जोधपुर हुआ। बाड़मेर से पुलिस निरीक्षक हनवंतसिंह का पाली में ट्रांसफर हुआ है। इसी तरह सुमेरदान चारण को औद्योगिक थाने का SHO बनाया गया।