संगीता सरपंच ग्राम पंचायत साल्हे ने डौंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 5 जनवरी के सुबह करीबन 09 बजे गांव के मंगुन बढाई के द्वारा मोबाईल के माध्यम से बताया कि गांव के देसु यादव, गंगाराम उइके के द्वारा चारागाह के लोहे के एंगल एवं तार को निकालकर चोरी कर रहा है किसकी कीमत 36000 रुपए थी।