बांग्लादेश: ढाका एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में भीषण आग, सभी उड़ानें रोकी गईं
#DhakaAirport #Bangladesh #CargoFire
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हज़रत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो एरिया में भीषण आग लग गई है। सभी उड़ानों को फिलहाल रोका गया है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। अधिकारियों द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। #gbntoday #DhakaAirport #Bangladesh #CargoFire #AirportEmergency #FireBreakout #HazratShahjalalAirport #RescueOperation #FlightAlert #BreakingNews #InternationalNews