रसूलाबाद: बक्सहा गांव में न्याय न मिलने पर पीड़ित मजदूर परिवार सहित पलायन को मजबूर, मकान पर लगाए बिकाऊ है के पोस्टर
रसूलाबाद क्षेत्र के बक्सहा गांव निवासी हनुमंत पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल ने गांव के ही कुछ दबंगों पर उसकी पैत्रिक भूमि पर कब्जा करने,मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बताया कि उसने कई बार SDM को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।न्याय न मिलने से परेशान होकर वह परिवार सहित गांव छोड़ने को मजबूर हैं