सारठ: नैयाडीह की महिला का आरोप, लक्ष्मणडीह के पिता-पुत्र व पत्नी ने की गाली-गलौज और जेवरात छीने, पुलिस जांच में जुटी
Sarath, Deoghar | Dec 14, 2025 नैयाडीह की महिला ने लक्ष्मणडीह के पिता, पुत्र व पत्नी पर मामूली विवाद पर गाली-गलौज, मारपीट व जेवरात छीनने की शिकायत रविवार शाम 5 बजे थाने में की है। थाने में दिए आवेदन में पीड़िता ने गाली-गलौज का विरोध करने पर बेरहमी से मारपीट, नकचन व चेन छीनने व उनकी 5 वर्षीय पुत्र से मारपीट करने व पूरे परिवार को मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।