बरुऊवा निवासी ग्रामीणों ने अटौरा पुलिस चौकी पर छापेमारी के दौरान गंभीर आरोप लगाए, SP ऑफिस में की शिकायत
Raebareli, Raebareli | Sep 27, 2025
गुरबक्शगंज थानाक्षेत्र के रहने वाले,बरुऊवा ग्रामीणों ने अटौरा पुलिस चौकी द्वारा की गई,बीतीरात छापेमारी के दौरान हुए घटनाक्रम को लेकर,शनिवार को पीड़ित के साथ ग्रामीणों ने,एसपी ऑफिस व डीएम ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत किया है।और चौकी की पुलिस के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।पीड़ितों ने कहा की कार्रवाई नहीं हुई तो,आगे भी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।