पोटका: झामुमो कार्यकर्ता लक्कीचरण कर्मकार के पिता के निधन पर भारत सरदार ने दी श्रद्धांजलि
पोटका विधानसभा क्षेत्र के डोमजूडी पंचायत अंतर्गत जादूगुटू गांव निवासी झामुमो कार्यकर्ता लक्कीचरण कर्मकार के पिता का विगत दिनों निधन हो गया। आज पोटका विधायक संजीब सरदार की अनुपस्थिति में उनके अनुज भारत सरदार ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके निवास स्थान पहुंचे।