भराड़ी: घुमारवीं पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 98 पेटियाँ शराब की बरामदगी
पुलिस थाना घुमारवीं टीम ने भगेड फ्लाईओवर के पास नाकाबंदी के दौरान एक वाहन से देसी संतरा व अंग्रेजी शराब की 98 गत्ता पेटियाँ बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। वाहन से दो युवकों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ HP Excise Act के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।