नावाडीह: नावाडीह के बागजोभरा पुल पर टेंपो और कार की हुई जोरदार टक्कर
Nawadih, Bokaro | Oct 11, 2025 आज दिनांक 11/10/2025 दिन शनिवार को फुसरो डुमरी पथ कोदवाड़ीह-नावाडीह के बीच बागजोभरा पुल पर टेंपू और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई. जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। और चार से पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं।