सतवास: सतवास पुलिस ने आपराधिक इतिहास वाले अनावेदकों को ₹10-10 हजार में 6 माह के लिए कराया बाउंड ओवर
Satwas, Dewas | Sep 21, 2025 रविवार रात,7 बजे थाना सतवास पुलिस द्वारा अपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण.सुलतान पिता गफुर खां उम्र 60 साल .अल्ताफ पिता गफुर खां उम्र 55 साल अनवर पिता सुल्तान उम्र 30 साल .मुस्ताक पिता अल्ताफ खां उम्र 32 साल निवासीगण वार्ड क्र. 10 सतवास को 06 माह की अवधि के लिये ₹ 10,000-10,000/- की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया