नादौन: देहरा में व्यास नदी किनारे 12 दिन से लापता सुदेश कुमार का शव मिला, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया
नादौन शहर के वार्ड नंबर एक गांव कोट से पिछले 12 दिनों से लापता व्यक्ति का शव व्यास नदी किनारे देहरा में मिला है। व्यक्ति की लगातार तलाश की जा रही थी। मंगलवार को सब मिलने के बाद पुलिस ने इसे कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है। पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सोपा गया है। व्यक्ति 7 अक्टूबर 2025 से लापता चल रहा था।