तामिया: सावरानी में यूनाइटेड किंगडम के पर्यटकों ने ग्रामीण जीवन का आनंद लिया, मक्के की रोटी और टमाटर की चटनी चखी
आज दिन सोमवार 10 नवंबर 2:00 बजे तामिया के सावरानी में यूनाइटेड किंगडम विदेशी मेहमान होम स्टे में रुकने और गांव की जीवन शैली का आनंद लिया इस दौरान विदेशी मेहमानों ने हॉट बाजार में हंसी टिटौली के साथ साड़ी टैपा खरीदी देशी मिठाई और मक्के की रोटी टमाटर की चटनी का देसी स्वाद चखा पारंपरिक नृत्य रखते हुए नजर आए। लगातार विदेशी मेहमानों का आवागमन देखने को मिल रहा है।