मंदसौर: बीपीएल चौराहा पर बिगड़ी यातायात व्यवस्था, कलेक्टर एवं एसपी के निर्देश पर सर्कल हटाने की कार्रवाई शुरू
मंदसौर बीपीएल चौराहा के सर्कल को हटाने को लेकर नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा की गई कार्यवाही शुरू एवं उधम सिंह चौराहा के चौराहा को छोटा किया जाएगा कलेक्टर और SP के निर्देश पर,बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर मंदसौर कलेक्टर एवं एसपी के निर्देश पर की जा रही कार्रवाई, बीपीएल चौराहा की बंद पड़े रेड सिग्नल होंगे चालू,