घनारी: जोह में रास्ते को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, दो भाई हुए घायल
Ghanari, Una | Oct 22, 2025 जोह में रास्ते को लेकर दो पड़ोसियों में खूनी संघर्ष हुआ है। हमले में पड़ोसी ने दो सगे भाईयों सुरेंद्र और जितेंद्र पर चाकू से हमला करके लहूलुहान कर दिया। पड़ोसियों ने दोनों घायल भाईयों को दौलतपुर चौक अस्पताल पहुंचाया। रास्ता खुलवाने को लेकर देवेंद्र ने चाकू से दोनों भाईयों पर हमला कर दिया। डीएसपी वसुधा सूद ने बुधवार शाम 4 बजे मामले की पुष्टि की है।