गोरीवाला: गांव मसीतां से सीआईए स्टाफ डबवाली ने 50 लीटर लाहन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Goriwala, Sirsa | Apr 10, 2024 डबवाली स्टाफ की टीम ने गांव मसीतां से एक व्यक्ति को 50 लीटर लहान शराब सहित गिरफ्तार किया है। इस बारे में प्रभारी सीआई स्टाफ डबवाली विरेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरतेज के रूप में हुई है।