अटेली के गांव अटाली निवासी सुनील ने बताया कि सोने और चांदी के आभूषण रसोईघर की ऊपर बनी तांड़ पर रखे हुए थे। लगभग ढाई महीने पहले उसकी पत्नी सुमन ने आखिरी बार आभूषणों का थैला चेक किया था, जिसमें सब कुछ सही था। सुनील कुमार ने बताया कि बीते कल दोपहर करीब 3 बजे जब उनकी पत्नी ने वह थैला एक पायल रखने के लिए उतारा, तो उसमें से कई कीमती आभूषण गायब मिले।