हुज़ूर: रीवा शहर में बेखौफ बदमाशों ने दिन ढलते ही तीन वारदातों को दिया अंजाम, पुलिस के लिए चुनौती
इन दिनों रीवा शहर में दिन ढलने के बाद महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। यदि निकलती भी हैं तो दहशत में महिलाओं के इस डर का कारण शहर में सक्रिय चैन स्नैचिंग गिरोह है। यह गिरोह पलक झपकते ही गले से सोने की चैन या मंगलसूत्र पर्स खींच कर गायब हो जाते हैं। बीच शहर में वारदात को अंजाम देकर गिरोह के सदस्य कहां गुम हो जाते हैं? इसकी कानों कान खबर तक नहीं हो प