सोनुआ: सोनुआ में माँ मनसा की पूजा धूमधाम से की जा रही है
सोनुआ में माँ मनसा की पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोनुआ के सोनापोस और अन्य गाँवों में आज शाम के समय माँ मनसा की कलश यात्रा नदी-तालाबों से विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर लाया गया। इस दौरान सोनापोस में बाजे-गाजे और मशाल जुलूस के साथ कलश यात्रा लाया गया। यहाँ तीन दिनों तक माँ मनसा की पूजा की जाती है, जिसम