टेंपो से ले जा रहे पश्चिम बंगाल के बकरी चोर लालू राजवंशी को पुलिस ने दबोचा, टेंपो और बकरी को जब्त कर, चोर को भेजा जेल,
महेशपुर पुलिस ने शनिवार को दोपहर करीब एक बजे इंग्लिशपाड़ा गांव के पास टेंपो से बकरी चोरी कर भाग रहे पश्चिम बंगाल के पाईकर थाना क्षेत्र अंतर्गत रुद्रनगर गांव निवासी लालू राजवंशी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस घटना में टेंपो संख्या डब्लूबी 53 सी- 3784 को भी जब्त कर लिया है। घटना को लेकर बकरी मालकिन सह वादिनी थाना क्षेत्र के चापतुड़ा गांव निवासी सांत्वना लेट ने बकरी चोरी के आरोप में एक नामजद तथा दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाई है। वादिनी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि आज सुबह वह सड़क किनारे खेत में चरने के लिए रस्सी से अपना बकरी को बांधकर आई थी। और अपना घरेलू काम में लग गई थी। इसी दौरान दोपहर एक बजे के आसपास इंग्लिशपाड़ा गांव के पास से सूचना मिल की एक बकरी चोर बकरी के साथ पकड़ाया है। उसने जाकर