जेवर: सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज रबूपुरा स्थित जौनमाना श्यामादेवी मंदिर प्रांगण में जेवर विधायक ने की सफाई
शुक्रवार दोपहर तकरीबन 12:22 मिनट पर अपने X हैंडल से पोस्ट शेयर करते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि #SevaPakhwada के अंतर्गत आज रबूपुरा स्थित जौनमाना श्यामादेवी मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साफ़-सुथरा वातावरण ही स्वस्थ समाज की पहचान है !!