कालपी: ग्राम रामपुर में विवाहिता का उत्पीड़न कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों पर दर्ज किया मामला
Kalpi, Jalaun | Sep 16, 2025 हमीरपुर के ग्राम कंडोर निवासिनी संतोषी ने 15 सितंबर को कालपी कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि चंद्रशेखर निवासी ग्राम रामपुर समेत 5 ससुरालीजनों ने मेरे साथ उत्पीड़न करते हुए मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी, जिसको लेकर पुलिस ने मामले में 5 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मंगलवार की शाम 5:30 बजे जानकारी दी है।