गाडरवारा: 17 नवंबर को कैलाश खेर गाडरवारा के रूद्र मैदान में देशभक्ति और धर्म के गीत सुनाएंगे
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा के रूद्र मैदान में नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है इसमें क्षमापन की मौके पर 17 नवंबर रात्रि में 8:00 बजे से देश के जाने-माने सिंगर कैलाश खेर गीत सुनाएंगे क्षेत्रीय विधायक मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के प्रयासों से यह बड़ा आयोजन हो रहा है नरसिंहपुर जिला के गाडरवारा रूद्र मैदान में जिसकी जानकारी हमें दी गई है।