कोलारस: रूहानी में स्कूल छोड़ने आए पिता को मधुमक्खियों ने काटा, स्कूल के पास मधुमक्खी पालन से छात्र व शिक्षक भयभीत
शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील के खरई संकुल के अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक स्कूल रूहानी के पास ही गांव के कुछ लोगों द्वारा मधुमक्खी पालन किया जा रहा है। जिसके चलते हर रोज छात्रों एवं शिक्षकों में डर का माहौल बना रहता है। कई बार मधुमक्खियां शिक्षकों एवं छात्रों को अपना शिकार बना चुकी हैं।