बमोरी: फतेहगढ़ पुलिस ने गणेशपुरा घटनाक्रम में दिखाई सक्रियता, ढाई दिनों में 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Bamori, Guna | Oct 29, 2025 दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुरा में दो पक्षों के मध्य जमीनी विवाद में एक पक्ष के 1. महेन्द्र पुत्र रामनारायण नागर, 2. जितेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश नागर, 3. नीतेश पुत्र महेन्द्र नागर, 4. कमलेश बाई पत्नी मेहन्द्र नागर, 5. लक्ष्मीबाई पत्नी जितेन्द्र नागर, 6. हुकुम पुत्र रामनारायण नागर, 7. सम्मी बाई पत्नी ओमप्रकाश नागर |