कांडा: गैस गोदाम भवन कांडा का आंगन दलदल में तब्दील, लगातार फंस रहे वाहन, संवेदनशील मामले में शासन-प्रशासन मौन
कांडा गैस सर्विस कांडा स्थित भंडारगृह में सिलेंडरों का भंडारण करके लगातार सूदूरवर्ती क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडर वितरण करती आ रही हैं। यहां इतने ज्वलनशील पदार्थ का भंडारण ऐसे स्थान पर है जो खनन प्रभावित क्षेत्र हैं साथ ही लगातार भू धसांव भी यहां हो रहा हैं। दलदल क्षेत्र में गाड़ी फंसती रहती है बावजूद इसके नहीं इसकी सुध ली जा रही हैं। उपभोक्ताओं ने की मांग