जमुई: धोबघट गांव में चोरी करते हुए एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस के हवाले किया, दो चोर फरार, वीडियो आया सामने
धोबघट गांव में रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि चंदा सिंह के घर का ताला तोड़कर चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ लिया गया, जबकि दो चोर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने उक्त चोर के पास से पिलास, चाकू, कटर मशीन सहित अन्य औजार बरामद किया है। रात भर चोर को एक खंभे से बांधकर रखा गया और सोमवार की सुबह 5:00 बजे डायल 112 की पुलिस टीम के हवाले कर दिया गया।