बख्शी का तालाब: खेत जोतते समय युवक पर हमला, जातिसूचक गालियां और जान से मारने की धमकी दी गई
लखनऊ के महिगवाँ थाना क्षेत्र के ग्राम चतुरपुर में एक युवक पर खेत जोतते समय हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित रोहित ने आरोप लगाया कि 7 नवंबर की रात लगभग 9 बजे जब वह ट्रैक्टर से राकेश का खेत जोत रहा था, तभी गांव के सूरज और देवेंद्र उर्फ गुन्नी पुत्र भगवानदीन पहुंचे और उसका हाथ पकड़कर जातिसूचक गालियां देने लगे।