जनगणना का पारंपरिक तरीका अब डिजिटल रूप लेने जा रहा है, राजस्थान में पहली बार बाड़मेर जिले के चुनिंदा हिस्सों में डिजिटल जनगणना का प्री-टेस्ट शुरू किया गया है. इस पहल में बाड़मेर तहसील के 30 गांव और नगर परिषद क्षेत्र के 12 वार्ड शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश के जयपुर नगर निगम हैरिटेज के किशनपोल क्षेत्र और डूंगरपुर जिले की गलियाकोट तहसील में भी...।