हाटपिपल्या: किसानों की मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने हाटपिपल्या तहसील में धरना दिया, CM के नाम ज्ञापन सौंपा
भारतीय किसान संघ तहसील इकाई हाटपिपल्या द्वारा आज तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सोनम भगत को ज्ञापन दिया,ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि हाटपिपल्या तहसील में राहत राशि नाममात्र की दी जा रही है जिसे 28 हजार प्रति हेक्टेयर की जाए इसके साथ ही अन्य मांग की गई !