कर्वी: चित्रकूट-बहिलपुरवा थाना पुलिस ने नशे के कारोबार में शामिल 1 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, की विधिक कार्रवाई
चित्रकूट के थाना बहिलपुरवा पुलिस के उ0नि0 राजेश चौरसिया,मय हमराह आरक्षी जीतेन्द्र मौर्या,आरक्षी राघवेन्द्र राजपूत थाना बहिलपुरवा ने नशा का कारोबार करने वाले,मु0अ0सं0 45/20 धारा 18/20 NDPS एक्ट के वारण्टी अभियुक्त लाला पटेल पुत्र देशराज नि0 गदाखान मजरा चन्द्रमारा थाना बहिलपुरवा को रविवार दोपहर 1 बजे उसी के गांव से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है।