प्रतापगढ़: जिले में विभिन्न समस्याओं और किसानों की मांगों को लेकर जिला कांग्रेस ने खुशी रिसोर्ट में तैयारी बैठक आयोजित की
जिले में विभिन्न समस्याओं सहित किसानों की मांगों को लेकर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें किसानों के हक में ठोस रणनीति और तैयारीयों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक रामलाल मीणा ने की। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि किसानों के हितों की रक्षा हेतु विशेष कमेटी का गठन भी किया गया है।