शाहनगर: मरहा के जंगलों में सनसनी, पेड़ों पर लटके गौवंश के पैर व कटे सिर देख दहशत में आए ग्रामीण
शाहनगर वन परिक्षेत्र के मरहा बीट के जंगलों में पन्ना और सतना जिले की सीमा पर गौवंशों के कटे हुए सिर और छिला हुआ चमड़ा मिलने के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है।ग्रामीणों के अनुसार, यह वीडियो करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। जनपद सदस्य अरविंद सिंह ने आज गुरुवार शाम करीब 5 बजे वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी।