बिलासपुर: बिलासपुर के तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह के जन्मदिन के स्वागत के दौरान पाकेटमारी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर के तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह की जन्मदिन के स्वागत के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर पॉकिटमारो ने। कई नेताओं व कार्यकर्ताओं के जेब काट दिए और हजारों रुपए पार कर दिए। स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं को जब इसकी भनक लगी, तब कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।