निम्बाहेड़ा: निंबाहेड़ा में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई में 300 किलो सड़ा हुआ मावा किया गया नष्ट
निंबाहेड़ा शहर के रानीखेड़ा ग्राम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। अभिहित अधिकारी डॉ. ताराचंद गुप्ता और खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में मैसर्स सांवरिया फीका मावा भंडार साकरिया का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान 300 किलो बदबूदार व दूषित मावा मौके पर ही नष्ट कराया गया। मावा का नमूना लेकर राज्य केंद्रीय जनस्वास्थ्य ने लिए।