मुजफ्फरपुर के चंदवारा स्थित मदरसा चौक के रहने वाली काजल कुमारी को उसके पति दूसरे के साथ इश्क होने के शक पर मारकर घायल किया। पत्नी काजल कुमारी ने बताया कि मेरा पति पीता है और ऑटो चलाता है 10 वर्ष पहले शादीहुई थी तीन बच्चा भी है घर चलाने के लिए रुपए की जरूरत होती है वह पीकर रुपया बर्बाद कर देता है बोलने पर मारपीट करता है जो विगत 10 साल से चल रहा है अब मैंखुद