रानीखेत: युवाओं ने रानीखेत में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी
यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण को लेकर रानीखेत में छात्र-छात्राओं ने सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने गांधी चौक में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शाम करीब 04 बजे छात्रों ने कहा कि बार-बार पेपर लीक होना मेहनत से तैयारी कर रहे युवाओं की मेहनत पर कुठाराघात है।