मड़ियाहू: कोतवाल ने झूठी सूचना देने पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
मड़ियाहूं पुलिस ने फर्जी सूचना देने के आरोप में एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बुधवार की शाम करीब 6 बजे बताया कि 30 सितंबर की रात साढ़े 12 बजे क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पीआरबी ने सूचना दिया कि क्षेत्र के भुभुवार गांव में चोर मोटरसाइकिल से आए हैं।