नौगांव: हरपालपुर थाना प्रभारी ने निकाला फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण दीपावली मनाने की अपील
हरपालपुर।दीपावली पर्व को मद्देजनर रखते हुए इन दिनों पुलिस प्रशासन समूचे जिले भर में पैदल घूमकर फ्लैग मार्च निकाल रहा है ताकि कोई प्रकार की व्यपारियो व आमजन को परेशानी न हो रविवार की शाम करीबन 6 बजे के लगभग थाना हरपालपुर टीआई संजय राय पुलिस बल के साथ पैदल मार्च करते हुए मैन रोड, हरिहर रोड, पुरानी गल्ला मंडी होते हुए लहचुरा रोड पर पैदल मार्च किया है