शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार क्षेत्र में रविवार देर रात को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। डॉन एंड डोना कॉन्वेंट स्कूल के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।