भादरा: भिरानी पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, 12 बोतलें की गईं जब्त
भिरानी पुलिस ने गालड़ मोड़–बालसमंद मार्ग पर मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 31 वर्षीय बूदाराजा को 12 बोतल हरियाणा निर्मित देशी मस्ती माल्टा शराब सहित पकड़ा। गश्त के दौरान नाकाबंदी में आरोपी को रोका गया और कट्टे से शराब बरामद हुई। उसे राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 में गिरफ्तार किया गया।