ननकू मजरे पट्टी रहस कैथवल निवासी युवक दबंगों की धमकियों से परेशान होकर लापता, पिता ने एसपी से लगाई गुहार
Raebareli, Raebareli | Sep 26, 2025
ऊंचाहार थानाक्षेत्र के,पूरे ननकू मजरे पट्टी रहस्य कैथवल गांव के रहने वाला एक युवक,दबंग की धमकी से और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर लापता हो गया,जिसको लेकर युवक के पिता ने थाने सहित एसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देकर मामले की,जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। लापता,युवक ने कहा कि कई बार संबंधित,थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।