मासलपुर: कस्बे में मासलपुर पुलिस ने RAC के जवानों के साथ किया पैदल मार्च, थाना अधिकारी ने भाईचारे के साथ दिवाली मनाने की अपील की
मासलपुर थाना पुलिस और रचना के जवानों ने दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए पैदल मार्च किया। थाना अधिकारी वासुदेव बसवाल ने रविवार शाम 5:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देशन में कस्बे में पैदल मार्च किया गया। थाना अधिकारी ने कस्बे वासियों से आपकी भाईचारे के साथ दिवाली का पर्व मनाने की अपील की। इस दौरान पुलिस के जवान मौजूद रहे