कोलारस: सैलरी न मिलने पर ड्रेसर बीएमओ के केबिन में कट्टा लेकर घुसा, बीएमओ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, वीडियो वायरल
कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ड्रेसर ने वेतन नहीं मिलने पर बीएमओ के केबिन में कट्टा लेकर घुस गया और उसे डराया धमकाया। इतना ही नहीं इसके बाद वह पूरे अस्पताल में अवैध कट्टा लेकर घूमा और दहशत फैलाई। बीएमओ ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई है। इसके अलावा पूरे मामले की जानकारी सीएमएचओ को भी दी गई है।