लालसोट: लालसोट के डिडवाना निवासी शिवानी शर्मा ने वियतनाम में अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर भारत और लालसोट क्षेत्र का मान बढ़ाया
Lalsot, Dausa | Oct 15, 2025 भारत स्काउट गाइड की राज्यपाल अवॉर्डी रेंजर एवं डिडवाना गांव निवासी शिवानी शर्मा ने वियतनाम के हनोई शहर में आयोजित एशियाई सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ के 10वें द्विवार्षिक सम्मेलन में अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर भारत देश सहित लालसोट क्षेत्र का नाम रोशन कर मान बढाया है। शिवानी और उनके सह-लेखक का शोध पत्र 500 से अधिक सारांशों में से चयनित 88 शोध पत्रों में शामिल हुआ।