खंडवा नगर: शादी तय थी, लेकिन रुखसार ने बदला फैसला! वंशिका बनकर महादेवगढ़ में लिए सात फेरे
खंडवा की रुखसार ने सत्ताईस नवंबर को होने वाली शादी ठुकराकर सोमवार को महादेवगढ़ मंदिर में सनातन धर्म अपनाकर विशाल से विवाह कर लिया। युवती ने कहा कि उसे बचपन से हिंदू संस्कृति, साड़ी, तिलक और देवी परंपराएँ पसंद थीं। उसने बताया कि यह फैसला उसकी पूरी मर्जी से लिया गया है, किसी दबाव में नहीं। मंगलवार शाम 7 बजे हुआ है।