आबकारी वृत्त सक्ती ने अवैध शराब पर की कार्रवाई, अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी किया गिरफ्तार
Sakti, Sakti | Oct 27, 2025 मुखबिर से मिली सूचना पर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। टीम ने पहले छद्म खरीददार के माध्यम से आरोपी से महुआ शराब की खरीद कर पुष्टि की, जिसके बाद धनेश्वर कंवर पिता रुपसिंह निवासी बुढ़नपुर के पास दबिश दी गई। मौके पर ग्राहकों को बेचने के लिए तैयार 40 नग महुआ पाउच (प्रत्येक में 200 मिलीलीटर) इस प्रकार कुल 8 लीटर महुआ शराब