मेरठ: सेंट्रल मार्किट में व्यापारियों के धरने में समर्थन देने पहुंचे AIMIM नेता, बोले- धर्म कोई भी हो, व्यापारी सब एक हैं
Meerut, Meerut | Oct 28, 2025 मेरठ की सेंट्रल मार्केट में बुलडोजर की कार्यवाही के बाद चल रहे धरने में समर्थन देने के लिए एआइएमआइएम के महानगर अध्यक्ष अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने कहा कि धर्म कोई भी हो व्यापारी सब एक है और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।