करौली: कटकड सहित क्षेत्र के गांवों में आयोजित शादी समारोह में विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने की शिरकत, लोगों ने किया स्वागत
करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने कटकड सहित क्षेत्र के गांवो में आयोजित शादी विवाह समारोह में शिरकत की है। विधायक के निजी प्रवक्ता युवराज सिंह ने शनिवार शाम 5:00 बजे बताया कि गांव नागल दुर्गसी, कटकड मनेमा आदि गांवों में आयोजित शादी विवाहों में विधायक दर्शन सिंह गुर्जर पहुंचे हैं।उन्होंने वर वधुओं को आशीर्वाद दिया।