बिहारीगंज: सरोनी कला गांव से अमरेंद्र मेहता के भांजे की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल चोरी, थाने में शिकायत दर्ज
बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सरोनी कला गांव वार्ड नंबर 6 में 23 मई को 9:00 रात में अमरिंदर मेहता के भांजा अमरदीप कुमार का स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल हुई चोरी बिहारीगंज थाने में अमरिंदर मेहता ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना का लिखित आवेदन दिया थाना अध्यक्ष चोरी की घटना का सत्यापन करने के बाद 31 मई के 1:00 बजे दिन में मोटरसाइकिल चोरी की घटना का FIR दर्ज कर जांच में जुट