नूह: जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए नूंह कांग्रेस विधायक आफताब ने अधिकारियों के साथ कोटला झील पर बैठक की
कांग्रेस के नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने अधिकारियों संग बैठक कर मौके पर पहुंचे जहां जल निकासी सुनिश्चित करने पर बात हुई। बैठक में एस ई इरीगेशन आर के बत्रा, एक्सईएन इरीगेशन मुकुल कथूरिया, हितेश एक्सईएन मैकेनिकल इंजीनियरिंग आदि सहित आकेड़ा, कोटला, मालब, मेवली, मुरादबास, दिहाना आदि के ग्रामीण मौजूद थे।